भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जानी है। 15 जनवरी से कार्यक्रमों की शुरुआत हो चुकी है। इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने दावा किया है कि अयोध्या में विवादित स्थल से 4 किलोमीटर की दूरी पर राम मंदिर का निर्माण चल रहा है। विवादित जगह अब भी वैसी ही है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र मंदिर ट्रस्ट ने संजय राउत के दावे को पूरी तरह गलत बताया है। ट्रस्टी रामेश्वर चौपाल ने कहा कि जिस स्थल पर 1989 में मैंने मंदिर की पहली ईंट रखी थी, उसी स्थान पर भव्य राम मंदिर का सिंह द्वार बना है। वहीं, मंदिर के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का कहना है- '1992 से मैं उसी स्थल पर गर्भगृह में पूजा करता रहा हूं। रामलला टाट के मंदिर में उसी स्थान पर विराजमान रहे जहां विवादित ढांचा के गुंबद के रखे गए थे।'
Ramlala's life is to be consecrated on January 22 in the grand Ram temple . The programs have started from January 15. Meanwhile, Shiv Sena leader Sanjay Raut has claimed that construction of Ram temple is going on at a distance of 4 kilometers from the disputed site in Ayodhya. The disputed place is still the same. Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Temple Trust has termed Sanjay Raut's claim as completely false. Trustee Rameshwar Chaupal said that the lion gate of the grand Ram temple has been built at the same place where I had laid the first brick of the temple in 1989. At the same time, the head priest of the temple, Acharya Satyendra Das, says - 'Since 1992, I have been worshiping in the sanctum sanctorum at the same place. Ramlala remained seated in the Tat temple at the same place where the domes of the disputed structure were kept.
#AyodhyaRamMandir4KmAwayFactCheck
~PR.111~ED.120~